ओडीएफ प्लस को लेकर स्वच्छता ग्राहीयों की बैठक

तेघड़ा ( बेगूसराय) गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे की अध्यक्षता में ओडीएफ प्लस योजना को लेकर स्वच्छता ग्राहीयों की बैठक की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी स्वच्छता ग्राहीयों को ओडीएफ प्लस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गंदगी से ही आम लोगों में अधिकतर बीमारियों का फैलाव होता है।

इसलिए साफ सफाई के क्षेत्र में आम लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है .आसपास गंदगी ना रहे इस पर भी ख्याल रखना चाहिए साथ ही बारिश के पानी को बर्बाद ना कर जल संचय पर विशेष जोर दिया जाए ताकि आने वाले दिनों में जल स्तर नीचे ना गिरे। प्रखंड समन्वयक विलेन्दु कुमार ने बताया कि 5 से 7 अगस्त के बीच चिन्हित गांव में ग्राम सभा आयोजित कर योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

घर घर भ्रमण कर कचरा प्रबंधन के लिए प्रेरित की जाएगी। कचरा डंपिंग के लिए अस्थल भी चयन की जाएगी। बच्चों द्वारा रैली निकलवाया जाएगा .9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच गांव स्तर पर साफ सफाई, गोबर को गड्ढे में डलवाना,घरेलू स्तर पर सांकपिट बनाने के लिए प्रेरित करना आदि कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 16 से 22 अगस्त तक ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को प्रेरित करना।

इसके लिए दीवार लेखन, विद्यालय आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाना .23 से 29 अगस्त के बीच सामुदायिक स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले को पुरस्कृत करने का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में स्वच्छाग्रही सह वार रूम कर्मी रामप्रवेश ठाकुर, स्वछग्रही नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, अरुण कुमार, नेहाल कुमार ,कन्हैया शर्मा ,राहुल कुमार, दीनानाथ पासवान ,राजु कुमार आदि ने भाग लिया