पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे दिन की कार्यशाला में दस्तावेजकरण व उपयोगिता प्रमाण पत्र पर विशेष बल

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार के तहत तेघरा प्रखंड के अटल कलाम भवन के सभागार में संचालित दूसरे दिन के प्रशिक्षण में 15वें वित्त योजना, ई ग्राम स्वराज, टैक्स कटौती और उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ ही लेखा संधारण पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, परियोजना प्रबंधक प्रवीण कुमार एवं फैसिलिटेटर संजय कुमार एवं प्रशिक्षक राजीव कुमार के द्वारा उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई।

पंचायत समिति सदस्यों को बिंदु बार अलग-अलग महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ उनके सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं संचालन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों के द्वारा प्रथम दिन पंचायती राज का उद्भव एवं विकास, 73 वा संशोधन, बिहार पंचायती राज अधिनियम, पंचायत समिति धारा 34 से 61 की जानकारी के साथ ही पंचायत समिति की शक्ति ,कर्तव्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से बताया गया था। प्रशिक्षण में तेघरा एवं भगवानपुर के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।