तेघड़ा नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रत्याशी में सबसे शिक्षित सोनाली भारती तो सबसे धनी नीलम देवी

तेघरा ( बेगूसराय) तेघड़ा नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल 10 सितंबर से 19 सितंबर तक चला । इस बार नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद अनारक्षित महिला होने से सभी कोटी से इच्छुक महिला उम्मीदवारों ने इस पद पर अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें सबसे ज्यादा शिक्षित सोनाली भारती जो स्नातक उत्तीर्ण हें । इनके पति कन्हैया कुमार के पास कृषि योग्य भूमि एक एकड़ 62 डिसिमिल मरूसी भूमि है ।

जिसका कीमत एक करोड़ 80 लाख 20 हजार रुपये है । सात कट्ठा 10 धुर ख़रीदगी की जमीन है । शहरी पांच धुर है जिसका कीमत 20 लाख रुपये है । भवन 220 वर्ग फीट में है और दो मंजिला मकान भी बना हुआ है । जिसका कीमत 22 लाख है । सोनाली भारती के पास दस भर सोना है जिसकी कीमत पांच लाख । नगद एक लाख और बैंक बैलेंस 2669 रुपिया है । वाहन कर्ज है एक लाख 80 हजार , केसीसी कर्ज पति के नाम से 97178 है ।

दूसरे प्रत्याशी मनजुशा देवी शिक्षित उम्मीदवार हैं । कृषि भूमि दस बीघा जमीन पति चंद्र भूषण सिंह के नाम से है । तो स्वयं के नाम पर एक बीघा दो कट्ठा है । जिसका मूल्य 8170174 है ।शहरी भूमि चार कट्ठा आठ धुर 17 धुरकी है जिसका मूल्य 1436406 है । भवन 34 स्कॉयर फीट में आठ कमरा है जिसका मूल्य 4080000 है । नगद 50000 है । बैंक में 33 रुपिया है । गाड़ी स्वीप्ट डिजायर 750000 और पल्सर गाड़ी 150 सीसी 122000 है । वाहन लोन 4012897 है । सोना 100 ग्राम कीमत पांच लाख और चांदी 200 ग्राम है कीमत तीस हजार है ।

तीसरे प्रत्याशी शालिनी देवी इंटर पास है । इन पर कई धारा के तहत केस दर्ज है । इनके पास कृषि योग्य भूमि चार कट्ठा और दो बिगहा 16 कट्ठा एक धुर है जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है । भवन 1200 वर्ग फीट जिसका मूल्य सात लाख 80 हजार रुपये है । इनके पास नगद 50000 रुपये है । बैंक एसबीआई में 564 तो सीबीआई में 1275 रुपये है । सोना दस भरी है जिसका मूल्य पांच लाख है और चांदी 20 भरी जिसका मूल्य 12000 है । चौथे प्रत्याशी नीलम देवी है जो मेट्रिक पास है ।

शहरी भूमि छह कट्ठा छह धुर जिसका मूल्य दो करोड़ 50 लाख है । भवन 1200 वर्ग फीट और 150/59 फीट में है जिसका मूल्य एक करोड़ 51 लाख 35 हजार है । नगद दो लाख रुपये है । बैंक में यूको बैंक में 75916 है । पति का एसबीआई में 4124206, यूको बैंक 48476,सीबीआई 140940 है । फिक्स डिपॉजिट बजाज एलियन्स में दस लाख का स्वयं और दस लाख के पति का । एलआईसी में पांच लाख स्वयं और पांच लाख पति का एक्सिस बैंक में एक लाख के पति का है वाहन में एक मोटरसाइकिल है जिसका मूल्य 180000 है । सोना 300 ग्राम है मूल्य 15 लाख रुपये । लोन एसबीआई में 950000 रुपये का है ।

पाचवा प्रत्याशी शुशीला देवी है जो सातवां पास है । इन पर दो केस कई धाराओं में दर्ज है । शहरी भूमि दो कट्ठा जिसका मूल्य एक करोड़ 68 लाख 40 हजार है । भवन 400 वर्ग फीट में है जिसका मूल्य छह लाख 40 हजार है । इनके पास नगद 50 हजार रुपये है । बैंक एसबीआई में 9083 है । मोटरसाइकिल पल्सर पति का है । सोना 40 ग्राम मूल्य दो लाख चांदी 70 ग्राम मूल्य 32 हजार रुपए है । छठा उम्मीदवार अझली देवी है ये शिक्षित है ।

शहरी भूमि तीन कट्ठा छह धुर जमीन है जिसका मूल्य 16 लाख 50 हजार है । भवन 270 वर्ग फीट जिसका मूल्य एक लाख 89 हजार है । नगद 50 हजार है । बैंक सीबीआई 1599 है । सोना 20 ग्राम मूल्य एक लाख और चांदी 300 ग्राम मूल्य 18000 है । सातवां उम्मीदवार जलेश्वरी देवी है जो अ साक्षर है । इनके पास शहरी भूमि एक बिगहा है जिसका मूल्य एक करोड़ रुपये है । भवन 270 वर्ग फीट मूल्य एक लाख 89 हजार है ।

नगद 50 हजार है । बैंक में 3689 है । सोना 50 ग्राम मूल्य दो लाख 50 हजार और चांदी 500 ग्राम मूल्य 30 हजार है । आठवां और अंतिम उम्मीदवार रेहाना खातुन है जो इंटर पास है । इनके पास भवन तीन कमरा इट खपरा का है मूल्य चार लाख 80 हजार है । नगद 80 हजार है । बैंक एसबीआई 2895 रुपिया है । सोना तीन भरी मूल्य एक लाख 50 हजार है और चांदी 40 भरी है मूल्य 32000 रु है ।