दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के नामांकन पत्रों की संवीक्षा सभी नामांकन प्रपत्र वैद्य पाए गए

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति 2022 के तहत तेघरा प्रखंड के अधिसूचित कुल 10 सहयोग समिति के लिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए 22 एवं 23 जुलाई को नामांकन की प्रक्रिया चलाई गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 12 अभ्यार्थियों ने नामनिर्देशन का पर्चा दाखिल किया था वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुल 80 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें सामान्य कोटि से 24 पुरुष एवं 35 महिलाएं, पिछड़ा वर्ग पुरुष कोटि से से 4 पुरुष एवं तीन महिलाएं, अति पिछड़ा वर्ग कोटी से 6 पुरुष एवं 1 महिलाएं , अनुसूचित जाति कोटी से 3 पुरुष एवं चार महिलाएं शामिल हें। दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा की निर्धारिततिथि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में 25 एवं 26 जुलाई को संबंधित पर पत्रों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के तहत सभी नामांकन प्रपत्र बैध पाए गए। जिसमें अयोध्या बाड़ी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पर अर्जुन सिंह एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 9 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था, केलाबाड़ी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए अनिल चौधरी एवं 10 कार्यकारिणी सदस्य ,दुलारपुर दीयारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर रामपुकार सिंह एवं पिंकी कुमारी तथा 9 कार्यकारिणी सदस्य,फुलवरिया 3 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए अध्यक्ष पद पर चंदन कुमार एवं 6 कार्यकारिणी सदस्य, बरौनी बेलदार टोला महिला प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए गुंजन देवी एवं 6 कार्यकारिणी सदस्य, बहरवन्नी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए आलोक कुमार एवं 10 कार्यकारिणी, मधुरापुर नवोदय प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष लिए सुधीर सिंह एवं 6 कार्यकारिणी,गौरा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर रामाधार राय एवं 6 कार्यकारिणी सदस्य,पकठौल प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर प्रमोद चौरसिया एवं पिरामल सहनी एवं 14 कार्यकारिणी सदस्य, तथा चिल्हायमहिला प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर सत्यभामा देवी एवं कुल आठ कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा के उपरांत अब अभ्यार्थियों की नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह का आवंटन 28 जुलाई गुरुवार को 11: से 3:अपराहन तक संपन्न होगा।

उन्होंने बताया कि मतदान की संभावना दुलारपुर द्वारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति एवं पकठौल प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के लिए बन रही है जहां अध्यक्ष पद के लिए दो-दो की संख्या में अभ्यार्थियों ने नामांकन दर्ज किया है चुनाव की स्थिति नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद तय होगी तो 4 अगस्त गुरुवार को पूर्वाहन के 7:बजे से अपराहन के 4:30 बजे तक विधिवत संपन्न करवा लिया जाएगा उसी दिन मतदान के उपरांत मतगणना भी संपन्न होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।