देख लीजिए धरातल पर विकास का हाल : सात निश्चय योजना से बना सड़क, वर्ष पूरा होने से पहले टूटकर हुआ गड्ढा

तेघड़ा (अनंत कुमार): जिले के तेघरा प्रखंड अंतर्गत बरौनी 01 पंचायत के वार्ड संख्या 10 में, सात निश्चय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2018 – 19 में एक पीसीसी सड़क की अनुशंसा की गई ।जो सड़क वर्ष 2019 के अंत में बनकर तैयार हुआ इस सड़क के संवेदक विजय कुमार सिंह थे। जो वर्तमान में ग्राम पंचायत राज बरौनी 01 के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य भी हैं। लगभग 8 लाख की लागत से 400 मीटर पी0सी0सी0 सड़क का निर्माण करवाया गया। यह सड़क वार्ड संख्या 9, 10 एवं 12 को जोड़ती है.

एक साल में ही टूट गयी सरक और बन गया जानलेवा गड्डा लगभग 2000 से अधिक व्यक्ति सड़क से प्रभावित है, लेकिन 1 वर्ष पूरा होने से पहले यह सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई है, और जानलेवा बन गई है ।जिसके कारण आसपास के लोगों में भयंकर आक्रोश है ।उन लोगों ने बताया कि जिस समय सड़क का निर्माण किया जा रहा था इसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई जिसके कारण या सड़क टूट गया हालांकि टूटे हुए सड़क की स्थिति बिल्कुल भयंकर व् दयनीय है, और सड़क के बीच में इस प्रकार गड्ढा बन गया है कि कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। घटना की जानकारी में वार्ड सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया कि मैं हर संभव मजबूत रोड के निर्माण का प्रयास किया लेकिन सड़क के बगल में गड्ढा होने के कारण रोड टूट गया है।

हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि, यदि मजबूत सड़क का निर्माण होता तो ,एक वर्ष के अंदर भला कैसे टूटेगा ।उस सड़क में घटिया सीमेंट एवं बालू का उपयोग किया गया जिसके कारण सड़क टूट गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण होने के कारण किसी भी बरिय पदाधिकारी का मौखिक या लिखित बयान नहीं आया है ।वहां के स्थानीय लोग भूषण सिंह,अलोक कुमार राजा,संजीव कुमार मुन्ना,कर्मवीर कुमार डब्लू,निरंजन सिंह,ज्योति सिंह,पिंटू कुमार,कुंदन कुमार खुरखुर,अभिनव कुमार आदि ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर जमकर विरोध किया एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग किया। सरकार के रुपए का बंदरबांट एवं घटिया निर्माण को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।