बेगूसराय में सीटिंग सीट होने के बावजूद उम्मीदवारी नहीं मिलने से भड़के राजद कार्यकर्ताओं ने फूंका बगावत का बिगुल

तेघड़ा/बेगुसराय : सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं का तेघड़ा विधानसभा स्तरीय बैठक ग़ांधी नगर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तेघड़ा प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहम्मद सिकंदर अली एवं संचालन बरौनी प्रखंड राजद अध्यक्ष हरिनंदन कुमार हरी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि, 143 तेघड़ा विधानसभा राजद की सिटिंग सीट है। इसलिए इस सीट पर राजद की ही उम्मीदवारी होनी चाहिए।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राजद जिला महासचिव मो0 मक़बूल आलम और जनार्दन यादव ने कहा कि 143 तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र दलित,अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है। जिन लोगों में हमारे नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव के प्रति अगाध आस्था है,परंतु इस विधानसभा में महागठबंधन के घटक दल सीपीआई खासकर इन वर्गों को लंबे समय तक परेशान करने का काम किया है। इनके कुकृतियों से परेशान लोगों में काफी छोभ और रोष है। इसलिए इस पर विचार करते हुए पुनः विचार कर राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार तेघड़ा विधानसभा में दिया जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो रुष्ट कार्यकर्ता बाध्य होकर सामाजिक विचारधारा से मेल रखने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय जनता दल विक्षुब्ध खेमा से एक उम्मीदवार दिया जाएगा।

वहीं जिला सचिव कामदेव यादव, रामानंद यादव ने कहा कि हम अपने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से निवेदन करना चाहेंगे कि राजद कार्यकर्ताओं की जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए राजद की उम्मीदवार दिया जाए जिस से कार्यकर्ताओं के रोष को देखते हुए संगठन बचाया जा सके। वहीं इस बैठक को राजद तेघड़ा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष सतीश चंद्र ठाकुर,तेघड़ा प्रधान महासचिव प्रभु यादव,संजय यादव,उगन देव पासवान,मो0 सलाहुद्दीन,ने भी बैठक को संबोधित किया।इस मौके पर सुनील पासवान,विकाश कुमार, शशि भूषण महतो, तबरेज आलम,मोहम्मद बाबर,मो0 शमशेर उर्फ बबलू,कुशो यादव,सुरेंद्र यादव, अनिकेत यादव,जकी मंसूरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.