संक्रमण का खतरा बढ़ा : कार्यालय के कर्मी हुए कोरोना पॉजिटिव फिर भी धड़ल्ले से हो रहा काम

तेघड़ा (अनंत कुमार): जिस प्रकार से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है बेगूसराय भी कहीं ना कहीं इसमें तेज रफ्तार पकड़ी है जिस कारण से पुलिस कप्तान बेगूसराय के कार्यालय को भी सील किया गया. और पिछले दिन अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा के कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव निकले , लेकिन कार्यालय अभी भी नियमित रूप से खुला हुआ है और लोगों की भीड़ जस की तस है ।

अनुमंडल न्यायालय भी आम दिनों की तरह केस की पैरवी सुनना शुरू किया और लोगों की भीड़ काफी अधिक लगी रहती है। कार्यालय की माने तो दंड प्रक्रिया संगीता 107 के भी नोटिस धारकों को सदेह न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया जा रहा है। जिसके कारण व्यापक स्तर पर संक्रमण का खतरा दिन रात मर जाते रहता है और प्रशासनिक उदासीनता के कारण अभी तक अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा को सील नहीं किया गया है ,जो पूर्ण रूप से बर्बरता और क्रूरता को दिखाता है कई अधिकारियों को मोबाइल फोन से संपर्क किया गया लेकिन कोई अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

जब तेघरा में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं थे ,तो प्रशासनिक व्यवस्था काफी दुरुस्त थी लेकिन आज क्षेत्र के साथ-साथ कार्यालय के कर्मी भी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं ,और व्यवस्था जस की तस बनी है इसकी सुध लेने वाले भी कोई नहीं है ।