बेगूसराय के तेघड़ा में जलजमाव से जनता परेशान

तेघड़ा/बेगुसराय ( अनंत कुमार ) : कहने के लिए तो बेगूसराय जिले का तेघड़ा अनुमंडल मुख्यालय नगर निकाय है, और व्यवस्था के नाम पर नगर पंचायत के लिए स्थापना की गई है, ताकि यहां के परिसीमन क्षेत्र का रखरखाव बढ़िया से हो सके, लेकिन स्थिति कुछ और है। जहां एक तरफ पूरे तेघड़ा नगर पंचायत में लगे हुए स्ट्रीटलाइट जो दिन भर दिखाई देती है, लेकिन रात में गुम हो जाती है।

जिसके कारण चोरी की घटना काफी बढ़ गई है एवं अंधेरे में खड़ी हुई ट्रक जिसमें जाकर लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं, पता नहीं चल पाता है राहगीरों को भी,जिससे आने जाने में राहगीरों को काफी कठिनाई होती है, वहीं दूसरी तरफ विभिन्न वार्डों में चाहे वह वार्ड संख्या 2 हो साथ हो या 24,25 हो 14 हो सब की स्थिति बद से बदतर है। जलजमाव की समस्या नासूर बन गयी है।

इसको देखने वाला कोई नहीं है। कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां से नाला के द्वारा पानी को निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के बगल में खुले में जमा किया जा रहा है, और वहीं पर बहुत सारे ऐसे वार्ड हैं, जहां अभी तक जल निकासी का कोई उपाय नहीं किया गया है जिसके कारण आम लोगों में काफी जन आक्रोश है। वार्ड संख्या 2 के लोगों का तो कहना है कि वह घुटने भर से अधिक पानी में रहने के लिए वही बाजार को लेकर।