चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही जनसंपर्क अभियान तेज

तेघड़ा (बेगूसराय) नगर परिषद चुनाव को लेकर चुनाव चिन्ह आवंटित होने के अगले ही दिन सोमवार को चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। गली मोहल्ले से लेकर चौक चौराहों प्रत्याशी व उनके समर्थक लुभावने वादे करने लगे हें।

मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी पूरे क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान की शुभारंभ की है जबकि पार्षद प्रत्याशी वार्ड में जनता जनार्दन के पास जाकर मतदाताओं के बीच अपने पहचान चिन्ह को दिखाकर वोटरों को मनाने में लग गए हें। मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार नीलम देवी उप मुख्य पार्षद पद के जीतन प्रवीण के संयुक्त जनसंपर्क अभियान में शामिल सुरेश प्रसाद रौशन एवं महबूब आलम उर्फ कारी मुखिया ने समर्थकों के साथ तेघरा बाजार में विभिन्न वार्डों में मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगा।

इस दौरान मतदाताओं से कहा कि वे वादा करने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखते हें क्षेत्र के विकास में संकल्पित होकर कार्य करेंगे। वही मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी मंजूषा देवी एवं उप मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी नसीमा खातून के साथ चंद्र भूषण सिंह, मोहम्मद समद, व मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान के तहत मधुरापुर दनियालपुर सहित कई वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील के साथ ही विश्वास दिलाते हुए कहा कि नगर क्षेत्रों का चौमुखी विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

वही उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार प्रियम कुमारी के साथ दीपक कुमार ने अपने समर्थकों के साथ मधुरापुर ,बजलपुरा सहित कई वार्डों में मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि मैं विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हूं नगर परिषद क्षेत्र के भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए मतदाताओं को एकजुट होने की जरूरत है। वही उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार रागिनी देवी एवं संतोष कुमार राय ने अपने समर्थकों के साथ दनियालपुर सहित कई वार्डों में मतदाताओं के बीच जाकर आशीर्वाद मांगा साथ ही क्षेत्र के चौमुखी विकास में सभी के सहयोग से विकास की रूपरेखा तैयार कर मॉडल नगर नगर बनाने की आशा दिलाई।

वहीं उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार सोनी देवी के साथ अलख निरंजन सिंह उर्फ पुतुल बाबू ने अपने समर्थकों के साथ अयोध्या, गोसाई टोला सहित कई वार्डों में संपूर्ण विकास को लेकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।