तेघड़ा में ऐतिहासिक कृष्ण जन्मोत्सव मेले की तैयारी शुरू

तेघरा (बेगूसराय) तेघड़ा में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेले को लेकर तैयारी शुरू हो गई । करीब तीन किलोमीटर परी क्षेत्र में लगने वाले मेले को लेकर सभी 14 मेला मंडप समिति द्वारा भव्य पंडाल निर्माण को लेकर बांस बीट का काम तेज कर दिया गया है । मेले को लेकर कोलकाता , चेन्नई , मुंबई , लखनऊ , छत्तीसगढ़ के कारीगर भव्य पंडाल निर्माण कर रहे हैं । सभी 14 मंडप संयुक्त मेला समिति की बैठक तेघह बाजार के गुंजन वस्त्रालय में हुई ।

बैठक की अध्यक्षता अरुण साहू ने किया और संचालन बैजनाथ महाराज ने किया । जिसमें सर्वसम्मति से संयुक्त मंडप समिति का संयोजक अरुण कुमार साहू को बनाया गया और सहसंयोजक हरे राम राय , विनोद महतो ,अजीत कुमार सिंह , वैजनाथ महाराज , अनुज सिंह को बनाया गया । तेघड़ा में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव रात्रि 12:00 बजे होगा और मेला 20 ,21 ,22 और 23 अगस्त को होगा और 24 अगस्त को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा ।

तेघड़ा का मेला उत्तर बिहार में कृष्ण जन्मोत्सव का सबसे बड़ा मेला माना जाता है । तेघड़ा मुख्य मंडप मेला समिति की नई कार्यकारिणी का गठन संयोजक अरुण साहू की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सोनू कुमार , उपाध्यक्ष मुकेश पोद्दार , सचिव राजू कुमार गुप्ता ,उपसचिव कृष्ण कुमार , कोषाध्यक्ष संदीप कुमार को और मेला व्यवस्थापक संतोष पोद्दार को बनाया गया । वही अरुण कुमार साहू और सुबोध कुमार(शिक्षक) , ललन साह , घुटो साह को संरक्षक मनोनीत किया गया ।