422 मतदान केंद्र की पोलिंग पार्टी मतदान के लिए रवाना

तेघड़ा/बेगुसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के द्वितीय चरण के चुनाव हेतु मतदान कराने के लिए 143 तेघड़ा विधानसभा के अंतर्गत सभी 422 मतदान केन्द्र के मतदान पदाधिकारी अपने सामग्री के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। प्रखंड परिसर तेघड़ा के मैदान से मतदान पदाधिकारियों को आवश्यक सुविधा के साथ मतदान केंद्र भेजा गया।

जानकारी देते हुए अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवा दिए गए हैं ,और इन सुविधाओं का देखरेख सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में किया जा रहा है ,तथा जितने भी मतदान करवाने वाले पदाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मी हैं ,उन सबों को उचित दिशा निर्देश देने के बाद ईवीएम तथा वीवीपैट के साथ मतदान करवाने के लिए रवाना कर दिया गया है। अनुमंडल मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो कंट्रोल रूम अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के देखरेख में पूरे मतदान के समय कार्यरत रहेगा तथा कभी किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो वहां उसे अविलंब दूर किया जाएगा।

सभी सुरक्षा कर्मियों को भी सुरक्षा के सख्त निर्देश दे दिए गए हैं एवं सभी मतदान करवाने वाले पदाधिकारियों को भी निर्देश देकर भेजा गया है कि किसी भी व्यक्ति को मतदान करने में कोई दिक्कत नहीं हो और वह अपने संबंधित उम्मीदवार को बिना किसी रूकावट के अपना वोट डाल सकें ,साथ ही तेघडा अनुमंडल अंतर्गत आने वाले 2 विधानसभा 142 बछवारा विधानसभा 143 तेघड़ा विधानसभा में केंद्रीय पुलिस बल के द्वारा गांव में घूम- घूम कर फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे एवं निष्पक्ष मतदान हो सके।