कड़ी सुरक्षा के बीच पकठौल और दुलारपुर दियारा दुग्ध समिति का मतदान प्रारंभ

तेघरा (बेगूसराय) दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति 2022 के तहत तेघरा प्रखंड के अधिसूचित कुल 10 सहयोग समिति के लिए चुनावी प्रक्रिया चलाई गई थी. इसमें आठ दूध समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी निर्विरोध चुने गए। और दो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पकठौल एवं दुलारपुर दियारा क्षेत्र के अध्यक्ष पद के लिए आज 4 अगस्त गुरुवार को सुबह के 7: बजे से ही प्रशासनिक सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ हो गई है।

पकठौल प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति का मतदान केंद्र नवयुवक संघ पकठौल जहां शांतिपूर्ण मतदान कराए जा रहे हें वहां के 70 मतदाता अध्यक्ष के लिए भाग्य का फैसला करेंगे अध्यक्ष पद पर सरपंच प्रमोद चौरसिया एवं पिरामल सहनी कि आज भाग्य की फैसला होनी है। वही दुलारपुर दियारा प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पर मतदान शांतिपूर्ण हो रही है।

जहां 130 मतदाता अध्यक्ष के भाग्य की फैसला करेगी वहां से पिंकी कुमारी एवं निवर्तमान अध्यक्ष रामपुकार सिंह के भाग्य की फैसला होनी है प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे ने बताया कि दोनों मतदान केंद्रों पर पूरी प्रशासनिक चौकशी व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया चल रही है। मतदान संपन्न होने के पश्चात आज ही मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किए जायेंगें।