तेघरा : मोहर्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पूरे क्षेत्र में पुलिस अलर्ट..

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा ( बेगूसराय) 9 अगस्त को आयोजित होने वाले मोहर्रम को लेकर तेधरा एवं फुलवरिया थाना की पुलिस एवं प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रही है। सभी चौक चौराहे के साथ-साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील जगहों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हें।

इसी कड़ी में मोहर्रम से जुड़े हुए सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए तेघड़ा थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर सभी मुख्य जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की टीम मुहर्रम पर्व की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है।पर्व के दौरान सभी उपद्रवीऔर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह है।अगर कोई शांति व्यवस्था में व्यवधान पैदा करता है तो उन्हें सीआरपीसी अधिनियम के तहत पुलिस कार्रवाई में पीछे नहीं हटेगी।

उन्होंने बताया कि इस पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस के साथ अलर्ट मोड में है। सोमवार को अनुमंडल एवं प्रखंड के साथ ही तेघरा थाना एवं फुलवरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी तेघरा नगर परिषद क्षेत्र, बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के अलावे प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्रों का जायजा लेते रहे, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सहायक अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे, प्रखंड राजस्व पदाधिकारी रश्मि कुमारी, तेघरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, फुलवरिया थाना अध्यक्ष नवीन कुमार, के अलावे विभिन्न पदाधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारी सुभाष कुमार, संगीता लोमस, आदि अपने-अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तैद दिखे