दहेज और बाल विवाह उन्मुलन हेतु पंचयात टास्क फोर्स की बैठक सम्पन

तेघड़ा ( बेगूसराय) समाजकल्याण विभाग,सेव द चिल्ड्रेन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित दहेज और बाल विवाह उन्मूलन अभियान के तहत तेघरा प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन गौरा-2 में पंचयात कार्यबल की मासिक समिक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता मुखिया पंकज पासवान ने किया ।

अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी हालत में एक भी बाल विवाह नही हो यह सुनिश्चित किया जाएगा।अगर बिना जन्म का प्रमाण लिये अगर कोई प्रेस वाले शादी का कार्ड छापते है तो उनके विरूद्ध भी करवाई की जाएगी।

साथ हि उन्होने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी बाल विवाह की सूचना आपलोग समय रहते दें ताकि ससमय पर आवश्यक करवाई किया जा सके। मौके पर उपस्थित सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने बाल विवाह से संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।

बैठक के दौरान पंचायतो में गठित किशोर किशोरी समूहों के गठन कार्य दायित्व पर भी प्रकाश डाला गया। बैठक में पंचायत सचिव किशोर प्रसाद , सरपंच सियाराम रजक पूर्व उप मुखिया गिरीश राय ने भी विचार व्यक्त किया। बैठक में नीतीश कुमार के अलावे सभी ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य ,पंच , महिला पर्यवेक्षिकाएं, आंगनवाड़ी सेविका, आशा एवं विकास मित्र उपस्थित हुए।