कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन सिलेंडर एवं पल्स ऑक्सी मीटर

तेघड़ा(अनंत कुमार): बेगूसराय जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए, तेघड़ा विधायक, वीरेंद्र कुमार महतो एवं समाजसेवी श्री गौरव की पहल पर बिहार फाउंडेशन के द्वारा 5 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं एक पल्स ऑक्सी मीटर समाजसेवी मोहम्मद असजद अली को उपलब्ध कराया गया है।जिससे बेगूसराय क्षेत्र की जनता में हर्ष है।

इस संबंध में समाजसेवी असजद अली ने बताया कि बिहार फाउंडेशन के द्वारा भेजा गया ऑक्सीजन सिलेंडर एवं पल्स ऑक्सीमीटर बरौनी पहुंच गया है। वहीं जरूरतमंदों के बीच उपलब्ध भी कराई जा रही है। जरूरत पड़ने पर पांच और अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेंडर देने की बात श्री गौरव के द्वारा कही जा रही है। जिसे जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने को लेकर राजद जिला महासचिव मोहम्मद मकबूल आलम, डॉक्टर मोहम्मद सईद, सरस्वती चंद्र ठाकुर, डॉक्टर मोहम्मद मोफिज़ अख्तर, डॉ काशिफ रजा,मोहम्मद मोनीब अख्तर, ने समाजसेवी श्रीगौरव एवं तेघरा विधायक वीरेंद्र कुमार महतो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि इस कोरोना वायरस महामारी के समय ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर गरीबों की जान बचाने के लिए यह छोटी सी प्रयास बहुत ही सराहनीय है।

हालांकि पूरे पिछले 4 वर्षों में के विधायक वीरेंद् महतो नजर तो नहीं आए लेकिन कोरोना के बहाने ही चलो सही , ऑक्सीजन सिलेंडर उनके प्रयास से बरौनी भेजा गया है ।यह अपने आप में उपहास है ,या फिर विधायक का कृपा या फिर क्या चुनावी दंगल का एक नमूना है। विभिन्न समाज सेवी लोगों के द्वारा भिन्न- भिन्न प्रकार के कयास किए जा रहे हैं, लेकिन समाजसेवी असद अली ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जिन लोगों को भी इसकी आवश्यकता हो वह बिना संकोच के इस ऑक्सीजन सिलेंडर को मेरे यहां से ले जा सकते हैं।