विधायक राम रतन सिंह ने दरोगा पद के सफल युवाओं को किया सम्मानित

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघड़ा (बेगूसराय) बिहार पुलिस में दरोगा पद पर भर्ती के लिए रिजल्ट जारी होते ही तेघरा प्रखंड के कई अभ्यर्थियों ने इस पद पर अपनी सफलता हासिल कर ना सिर्फ अपने परिवार को गौरवान्वित किया बल्कि अपने गांव और पूरे प्रखंड का भी नाम रोशन किया।

13 तारीख को जारी बिहार दरोगा परीक्षा के अंतिम परिणाम में तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत दनियालपुर घोड़हा टोल नगर परिषद वार्ड संख्या 19 निवासी जयराम सिंह के पुत्र गौतम कुमार एवं मधुरापुर दक्षिण टोल वार्ड संख्या 23 निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र धीरज कुमार ने सफलता हासिल की। जिसको लेकर परिवार एवं गांवों में खुशी की माहौल है। शनिवार को सफल हुए उन दोनों अभार्थी से मिलकर तेघड़ा के जनप्रिय विधायक कॉमरेड रामरतन सिंह ,भाकपा तेघड़ा कार्यकारी सचिव परमानंद सिंह ,एटक नेता रविंद्र कुमार ,एआईएसएफ तेघड़ा अंचल सचिव प्रिंस कुमार ,स्थानीय वार्ड पार्षद रामप्रवेश सिंह , वार्ड पार्षदभूषण सिंह, भाकपा शाखा सचिव रामचंद्र सिंह ,छात्र नेता मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अब्दुस समद ,पार्षद सिकंदर सिंह, फुदो सिंह बिट्टू सिंह आदि ने मिठाई खिलाकर माला पहनाकर एवं चादर से सम्मानित कर बधाई देते हुए क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए खुशी व्यक्त की।