घटिया डस्टबिन वितरण को लेकर बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

तेघरा (बेगूसराय) लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चयनित पंचायत रात गांव में बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना कचरा प्रबंधन योजना के तहत पंचायत में किए गए घटिया क्वालिटी एवं मानक के विपरीत डस्टबिन की खरीद और वार्ड के लोगों के बीच किए जा वितरण को लेकर ग्रामीण सह कांग्रेस नेता रवि रंजन कुमार ने गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे को ज्ञापन देकर क्रय किए गए घटिया क्वालिटी के डस्टबिन की जांच कराने की मांग की है।

ज्ञापन देने के बाद उन्होंने बताया कि पंचायत की मुखिया एवं रोजगार सेवक तथा अन्य लोगों की मिलीभगत से गुणवत्ता के साथ समझौता कर सरकारी राशि को चूना लगाने एवं जनता की राशि की बड़े पैमाने पर लूट की गई है।

क्रय किए गए सामग्री बेहद निम्न एवं कमजोर और गुणवत्ता विहीन है उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं सामग्री खरीद में सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई है। उन्होंने बताया कि डस्टबिन की क्वालिटी की अगर जांच नहीं हुई तो हम आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे। साथ में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र कुमार एवं कांग्रेसी नेता सरोज पासवान एवं अन्य मौजूद थे।