बरौनी में वैश्य समाज की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अशोक कुमार ठाकुर ,तेघरा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत वैश्य पोद्दार बरौनी इकाई की ओर से बरौनी में वैश्य समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वैश्य पोद्दार समिति के अध्यक्ष अरुण पोद्दार ने की. व आगंतुकों का स्वागत सचिव पीयूष आनंद पोद्दार ने किया. बिहार वैश्य समाज के अध्यक्ष राजीव रंजन गुप्ता का स्वागत किया गया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक विकास के लिए आपसी एकजुटता बहुत जरूरी है.

विभिन्न वर्गों में बंटे वैश्य समाज को एक होना होगा. समाज हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने पर हर क्षेत्र में निश्चितरूप से सफलता मिलेगी. बैठक में लोगों ने हाल ही में बेगूसराय के वैश्य समाज से जुड़े व्यक्ति के साथ अपराधियों द्वारा मिले धमकी को लेकर वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए निंदा की गई. इस मौके पर बसंत साह, रामाशीष पोद्दार, श्रवण पोद्दार, प्रमोद गुप्ता, दिवाकर गुप्ता समेत वैश्य समाज के हरेक वर्ग के लोगों ने हिस्सा लेकर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि वैश्य के अत्यधिक आबादी होने के बावजूद भी अपने अधिकार व राजनैतिक समावेश से कोसों दूर है. जिस दिशा में समस्त वैश्य समाज के लोगों को जागृत होने की आवश्यकता है. आगामी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश व समर्थन करने की अनिवार्यता वर्तमान समय की मांग है.