प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में 250 छात्र-छात्रा ने लिया भाग

मंसूरचक (बेगूसराय) तरंग प्रतियोगिता बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरथपुर मंसूरचक में आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्धटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय,डीडीओ सह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। तरंग प्रतियोगिता में कुल 40 विद्यालय के 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में पेटिंग,आशुतोष,निबंध (हिन्दी),क्रासवर्ड,सामान्य ज्ञान विज्ञान,स्पेलिंग बी,कम्पीटीशन,शामिल था।निर्णायक मंडली में शिक्षक ज्योति किरण,अशोक कुमार चौधरी,किरंजन,राजगीर साह,अंगद कुमार पंडित,अवधेश कुमार,अंकिता कुमारी,अशोक कुमार राय शामिल थें। उक्त विभिन्न प्रतियोगिता में सफल संसृति माला,शिवानी कुमारी,प्रियांशु कुमारी,आर्यन कुमार,निशू कुमारी,रिती राज,साबिया खातून,दिब्या रानी शायिका प्रवीण नितिश कुमार मोहम्मद अज्जम सहित अन्य को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री राय ने प्रशश्ती पत्र ,कलम,इंलिस ग्रामर का किताब देकर पुरूस्कृत किया।

उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चो के बीच प्रतियोगिता भी जरूरी हैं। कार्यक्रम सफता पूर्वक निष्पादन के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ, स्कूली बच्चो को बधाई शुभकामना दिया।मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार गुप्ता, लक्ष्मण कुमार शर्मा, धीरज ठाकुर, अमृत कुमार, गणेश प्रसाद, राजू कुमार चौधरी अन्य उपस्थित थें ।