पूरी दुनिया में खत्म हो गयी कम्यूनिस्ट पार्टी पर राजद कांग्रेस इसे फिर से लाना चाहती है – सुशील मोदी

मंसूरचक / बेगूसराय : एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक में आयोजित चुनावी सभा में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मंच पर पहुंचते ही उन्होंने मंसूरचक की धरती को प्रणाम किया और कहा कि यह धरती स्वर्गीय विधायक अयोध्या प्रसाद सिंह की धरती है और मैं इस मंच के माध्यम से यहां के स्थानीय विधायक रहे स्वर्गीय रामदेव राय जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन्हें नमन करता हूं।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान जी को भी मंच के माध्यम से श्रद्धांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किया सभा में उपस्थित मतदाताओं से पूछा कि मंसूरचक में बिजली है कि नहीं एक बार फिर सरकार बनाएं 24 घंटे बिजली देंगे अभी घर में बिजली है एक साल में बिजली खेत में जायेगा बेगूसराय में बंद खाद कारखाना को चालू किया जा रहा है सभी जानते हैं कि किस के राज में बंद हुआ और आज नीतीश मोदी जी के राज में खाद कारखाना यूरिया का बनकर तैयार है और जल्दी वहां से निकलेगा भी कोई सपना में नहीं सोचा होगा कि सिमरिया में एक और समानांतर पुल बनेगा और वह बन रहा है बिहार में स्वर्गीय श्री बाबू के जमाने में कल कारखाने लगे थे और विकास भी हुआ था और फिर आज 40 वर्षों बाद बिहार में विकास हो रहा है हर गरीबों को अनाज मिल रहा है।

तीन करोड़ महिलाओं के खाते में प्रति खाते में 15 रुपैया मोदी सरकार ने देने का काम किया है 15 साल में 5 मेडिकल कॉलेज खोला गया गरीब लोगों को लॉकडाउन में प्रदेश की सरकार ने और केंद्र की सरकार ने बाहर से मंगवाने का काम किया उन्होंने कहा कि जिसके मां बाप मुख्यमंत्री हो और उसका बेटा नौवीं पास हो तो आप सोच सकते हैं उसके राज्य में कैसी शिक्षा व्यवस्था होगी उन्होंने कहा कि बछवाड़ा विधानसभा में आपके सामने एक वोट कटवा भी खड़ा हो गया है जिससे हम लोगों को सावधान रहना होगा।पूरी दुनिया से कम्युनिस्ट पार्टी खत्म हो चुकी है और जिसे फिर से राज्य और देश में कांग्रेस और राजद लाना चाहती है।

हर घर शौचालय,हर गली नाली सड़क पक्कीकरण का कार्य किया गया अब हर गली वह सड़कों को रौशन किया जायेगा। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मंसूरचक में डीग्री कालेज खुलवाया जायेगा और मूर्ति कला केंद्र का विकास किया जायेगा , पिपरा मालती दलसिंहसराय सड़क का चौड़ीकरण करवाया जायेगा इस अवसर पर बछवाड़ा विधानसभा के एनडीए उम्मीदवार सुरेन्द्र मेहता ने बछवाड़ा का विकास करने का विकास और चौबीस घंटे सेवा में उपस्थित रहने का वादा किया। कार्यक्रम में जदयू के जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय , अमरेन्द्र कुमार अमर ,बलराम सिंह, सुधीर कुमार राय मुन्ना आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर आयोजित सभा कि अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने किया तथा मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत्त झा ने किया।