राजद ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाली

मंसूरचक : राष्ट्रीय जनता दल कि मंसूरचक इकाई ने रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के आह्वान पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक के नेतृत्व में डीबीएम कॉलेज मंसूरचक के प्रांगण से राजद, युवा राजद,छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्रा निकाली। यात्रा महेंद्रगंज, समसा पेट्रोल पंप, मंसूरचक बाजार,अलमचक, पेठिया गाछी,फाटक चौक देवन चौक,सिमरतल्ला चौक होते हुए पुण: कॉलेज प्रांगण पहुंच सभा में बदल गई।

सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो अरमान कुरैशी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की गरीब किसान विरोधी नीतियों का जमकर आलोचना करते हुये डीजल पेट्रोल की कीमत में लगातार मुल्य वृधि की जमकर आलोचना करते हुये मूल्यवृधि वापस नहीं किये जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दिया। प्रखंड राजद अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक ने राष्ट्रीय जनता दल के 24 वां स्थापना दिवस के अवसर पर देश की तानाशाह मोदी सरकार पेट्रोल डीजल का मूल्य वृद्धि करने आसमान छू रही मंहगाई में गरीब मजदूरों का जीना मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी से नौजवान परेशान है कर्ज़ से किसान गरीब परेशान है।

बिहार में डबल इंजन पलटू राम की सरकार में एक तरफ अफ़सरशाही, घूसखोरी एवं भ्रष्टाचार चरम पर है। यात्रा में रविनंदन सिंह,नसीम अख्तर, कमलेश्वरी राय,शिव शंकर यादव,राजेश पंडित,शिव कुमार यादव,बैजनाथ रजक, मो शमशेर आलम,अर्जुन महतो,दामोदर राय, जनार्दन पोद्दार, मो अशद,नेहाल, अमीर खान आदि शामिल थे।