बेगूसराय के मंसूरचक में लगातार शिक्षकों की हो रही मौत से शिक्षक समुदाय में बेचैनी

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में लगातार चार शिक्षकों की हुई मौत से शिक्षकों के साथ पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। शिक्षक सहमे हुयें हैं। विगत माह 22 अप्रैल को शिक्षक अरूण कुमार चौधरी, 27 अप्रैल को शिक्षक राजेश कुमार राम,12 मई को उर्दू मध्य विद्यालय आलमचक के शिक्षक बिपीन कुमार और शुक्रवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खैराज बहरामपुर के शिक्षक,आगापुर गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार पासवान का निधन हो जाने से शिक्षकों के बीच शोक की लहर थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि लक्ष्मण कुमार शर्मा,शिक्षक नेता सुजीत कुमार गुप्ता,अमृत कुमार,धीरज कुमार ठाकुर,जितेन्द्र कुमार शर्मा,मो.मसूद आलम,एचएम राजूकुमार चौधरी,मंसूरचक संकुल के समन्वयक सुरेन्द्र कुमार चौधरी,नैपुर संकुल के समन्वयक सिद्धार्थ सिंह,बैधनाथदत झा,डीडीओ अशोक कुमार चौधरी,बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,सचिव एकरामुल हुसैन ,समसा दो पंचायत के मुखिया ईजहार अंसारी ,महिला नेत्री मुमताज बानों आदि ने गहरी शोक संवेदना ब्यक्त करते हुये सभी लोगों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन कर दूरभाष पर अंतिम विदाई दी।