बेगूसराय में पत्रकारों ने दिया धरना

तेघड़ा (अनंत कुमार) : उत्तर प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला पत्रकार विक्रम जोशी जिसकी हत्या ग्वालियर में हुई इस हत्या की न्यायिक जांच हेतु,शुक्रवार को बरौनी जीरोमाइल स्थित दिनकर गोलंबर पर बेगूसराय जिला के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना दिया, तथा उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।

भला वह राज्य जिसमें एक अपराधी को पकड़ा जाता है ,और उसका एनकाउंटर कर दिया जाता है पूरे न्याय व्यवस्था को शर्मसार किया जाता है। दूसरी मर्तबा एक पत्रकार की हत्या कर दी जाती है। जहां ना तो कानून का राज है और ना ही शांति है, तो केवल चारों तरफ अपराध का तांडव है। इसको लेकर बेगूसराय जिला पत्रकार संघ ने उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई साथ ही कहते कहते नसीहत भी दे डाली यदि पत्रकार विक्रम जोशी के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा नहीं मिलती है तो पूरे भारत में सभी पत्रकार आंदोलन के मूड में है, चाहे वह कोई भी राज्य हो किसी की भी सरकार हो।

पत्रकार अब और बर्दाश्त नहीं करेगा वह कलम के सिपाही होते हैं। जो अपनी कलम की धार से बड़े बड़े आतंक, अत्याचार और संगीन अपराध को लिखते हैं ।उसका पर्दाफाश करते हैं ,और जब यह पत्रकार ही सुरक्षित नहीं तो भला हम देश को कैसे सुरक्षित मान सकते हैं।