बेगूसराय जिला के इन क्षेत्रों में अब बलान नदी का बढ़ा रहा जलस्तर भी मारने लगा है उफान

तेघड़ा (अनंत कुमार ) : नदियों में हो रहे लगातार जल स्तर वृद्धि के कारण बलान नदी के जल स्तर में काफी वृद्धि हुई है। जहां एक तरफ लगातार हो रही बारिश के कारण नदियाँ उफान पर थी वहीं दूसरी तरफ नेपाल के द्वारा छोड़ा गया पानी, नदियां काफी उफान पर है, और उससे भी उफान में आजकल बलान नदी है। तेघरा अनुमंडल अंतर्गत लगभग 20 से अधिक गांव बलान नदी के दोनों तट पर बसा हुआ है।

नदी में अप्रत्याशित रूप से जल बढ़ रही है जिसके कारण नदी के किनारे बसे हुए लोगों में काफी डर हैं। उन में भय व्याप्त है, और हो भी क्यों नहीं, क्योंकि कभी भी यह पानी अपने बांध का दामन छोड़ सकती है, और कई गांव को अपने में समा लेगी। जिला स्तर पर तो जिला पदाधिकारी बेगूसराय अरविंद कुमार वर्मा ने कई बैठक आयोजित किया लेकिन अनुमंडल स्तर पर अभी तक कोई प्रयास बाढ़ राहत को लेकर नहीं हुई है, ना ही नदियों में नाव की व्यवस्था की गई और ना ही तटबंध का जायजा लिया गया है। जिसके कारण कई गांव के लोग डरे सहमे हुए हैं।

यदि कहीं बांधी लीक होता है या वहां से जल का रिसाव होता है तो क्या होगा ,इसको देखने वाला कोई नहीं है, और ना ही इन गरीबों के दर्द को समझने वाला कोई है। वह गरीब जो नदी के किनारे अपना जीवन यापन करते हैं, और तटबंध यदि ठीक-ठाक रहे तो इसे अपना किस्मत समझ कर खुशी-खुशी जीवन यापन बिताते हैं और इसी में कहीं कभी कभार बांध टूट जाता है, या फिर बांध में दरार होने के कारण जल का रिसाव शुरू हो जाता है, तब आफत आ जाती है। हालांकि बछवारा प्रखंड ,मंसूरचक प्रखंड, भगवानपुर प्रखंड यह तीनों प्रखंड तेघरा अनुमंडल के अंतर्गत आते हैं, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा अभी तक कोई कारगर प्रबंध बलान नदी के जलस्तर को बढ़ाओ को लेकर नहीं किया गया। और ना ही कहां पर कैंप लगाया जाए स्वास्थ्य कर्मी नियुक्त किया जाए इसका जायजा लिया गया है जो अपने आप में सरकारी व्यवस्था का पूरा-पूरा पोल खोल रहा है।