कोरोना काल में भी चरम पर स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध ,वेतन नहीं मिलने से भयंकर असंतोष

तेघड़ा (अनंत कुमार): बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बिहार की जिला शाखा बेगूसराय के आह्वान पर प्राथमिक चिकित्सक तेघड़ा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तेघड़ा के समक्ष रोज पूर्ण प्रदर्शन एवं धरना का कार्य किया। जिसमें 2211 के कर्मियों का वेतन का भुगतान 2020, मई महीने से नहीं किया गया है। जिसके कारण इन लोगों के घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है।

जानकारी देते हुए प्रखंड मंत्री चिकित्सा संघ तेघरा शिव शंकर सिंह ने कहा की उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी बिहार सरकार पिछले मई महीने से तमाम स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन नहीं दे रही है ।जिसके कारण हम लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है ।हम लोगों को कहने के लिए कोरोना योद्धा कहा जाता है, लेकिन जब वेतन ही नहीं दिया जा रहा है तो हम लोग अपना जीवन यापन किस प्रकार करेंगे। हम लोगों के सामने बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है।

कोषा अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में भी हम लोगों ने 28 एवं 29 जुलाई 2020 को काला बिल्ला लगाकर अपना काम संपन्न किए लेकिन फिर भी कुंभकरण निद्रा में सोई हुई सरकार हमारी एक भी नहीं सुनी। जिस कारण विवश होकर हम लोग चार दिवसीय धरना शुरू किए हैं। हम लोग का यह सत्याग्रह ,सरकार से एवं सुशासन बाबू के लिए संकेत है। यदि हम लोग का वेतन समय पर नहीं भुगतान होगा तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे मौके पर तेघड़ा चिकित्सा संघ के सभी कर्मचारी गण मौजूद थे। ए0एन0एम मृदुला कुमारी, किरण कुमारी, मानता कुमारी देवी ,लीला कुमारी ,नीतू कुमारी अनुपम कुमारी आदि थे।