फिर से तेघड़ा बाजार दिनदहाड़े सोने के दुकान में करोड़ो की सोने की लूट

तेघड़ा /बेगुसराय: तेघड़ा थाना अंतर्गत तेघड़ा बाजार में दिनदहाड़े मोहन साह के सोने की दुकान में करोड़ो रूपए के सोने की लूट पाट किया गया। इस घटना को छह अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया । जानकारी मुताबिक, शनिवार की दोपहर तेघड़ा बाजार के स्टेशन रोड में छह बदमाश सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी से आए ,और ग्राहक बनकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। दुकानदार एवं स्टाफ को पिस्तौल दिखाकर शोकेश और लॉकर में रखे ,सभी सोने के आभूषण एवं सोने के बिस्कुट लेकर फरार हो गया।

लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर एन0 एच0 28 की तरफ भाग गए । इधर घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो की भीड़ लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब आठ से दस किलो सोने को लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना उपरांत तेघड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कीया। इधर घटना से तेघड़ा बाजार के व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है। तेघड़ा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि मोहन साह के सोने की दुकान में लूट की घटना के अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

पुलिस दुकान में लगे हुए CCTV फुटेज को खंगाल रही है एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जिससे कोई सुराग मिल सके क्योंकि, सभी अपराधी नकाब बंद थे, और उन लोगों के पास काफी आधुनिकतम प्रकार के हथियार थे, हालांकि उसने हथियार से फायरिंग नहीं कीया, लेकिन हथियार के बल पर दुकान में करोड़ों की लूट कीया और यह दुकान तेघड़ा सेंट्रल बैंक से मजा कुछ ही दूरी पर है। जिसके कारण स्थानीय लोग,सहित बैंक कर्मचारियों में भी काफी दहशत है।