बेगूसराय में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या, ई-रिक्शा संघ दी आंदोलन की चेतावनी

अशोक कुमार ठाकुर,तेघरा (बेगूसराय) भारतीय उपभोक्ता संरक्षण समिति के संरक्षण में संचालित ई-रिक्शा संघ द्वारा बरौनी, तेघरा, बीहट, भगवानपुर के रिक्शा चालकों ने बेरियर स्टाफ द्वारा बेगूसराय में पीट-पीट कर की गई हत्या के प्रति नाराजगी जाहिर किया,दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी तथा बेगूसराय के संघ के निर्णय के साथ खड़ा रहने का फैसला किया।

संघ के संरक्षक डॉ संजीव भारती ने रेल परिसर बरौनी के नए ठीकेदार द्वारा भी रिक्शा चालकों से अवैध वेरियर वसूलने,गली गलौज करने,रिक्शा की चाभी ले लेने ,विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत सुनकर,इसकी शिकायत डी 0 आर0 एम, सोनपुर,डी 0 सी0 एम, सोनपुर,एस0 डी0 ओ,तेघरा,नगर कार्यपालक पदाधिकारी,बरौनी, जिलाधिकारी,बेगूसराय,थाना फुलवरिया से लिखित रूप से करने का निर्णय लिया। डॉ भारती ने कहा कि आठ दिनों के अंदर अगर शिकायत पर स्थानीय प्रशासन संज्ञान नही लेती है तो मजबूरन सड़कों पर आना होगा,जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा।

समिति किसी कीमत पर ठीकेदार द्वारा बेगूसराय की घटना दोहराने नहीं देगी। हो कि नया ठीकेदार ठेका एक के दायरे से बाहर आकर लिंक रोड पर खड़े खाली या भरे रिक्शा से बीस रुपये प्रति खेप अवैध वसूली करता है,ठेका कागज मांगने पर नही दिया गया,ठेकेदार के अनुसार केवल वर्क आउट पर वसूली शुरू है,,कागज पंद्रह दिन बाद दिखायेगें,समिति पूरे जिले में अवैध वेरियर लेने का विरोध कर रही है। श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष माटो जी,सचिव संजय सिंह,कोषाध्यक्ष बादशाह सहित बोगो पासवान,रंजीत महतो,बबलू ठाकुर आदि लोगो के अलावा सैकड़ों रिक्शा चालक उपस्थित रहे।