मंडल रेल प्रबंधक ने स्थानीय अधिकारी के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

तेघड़ा (बेगूसराय) बरौनी रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक/सोनपुर श्री नीलमणि ने मंडल एवं स्थानीय अधिकारी एंव पर्यवेक्षक के साथ स्टेशन परिसर,संयुक्त क्रू लाबी, कोचिंग डिपो, रनिंग रुम बरौनी, बायो गैस प्लांट एवं दिनकर ग्राम सिमरिया एक्सचेंज यार्ड का निरीक्षण किया।

रनिंग रुम निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक दो मुरली मनोहर प्रसाद, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) ए के झा, वरीय मंडल अभियंता तीन मंटू कुमार, वरीय मंडल अभियंता विद्युत (परि0) अभिजात कुमार, मंडल रेल प्रबंधक (यांत्रिक) राजेश कुमार, वरीय मंडल अभियंता (सिगनल एवं दूरसंचार) अभिषेक कुमार, मंडल अभियंता विद्युत (टी आर डी), सहायक मंडल अभियंता विद्युत (सामान्य), सहायक मंडल अभियंता (पथ) बरौनी, कोचिंग डिपो अधिकारी/बरौनी डी के झा, क्षेत्रीय प्रबंधक/बरौनी अरविंद कुमार, रनिंग रुम प्रभारी/बरौनी रणजीत कुमार सिंह, मुख्य नियंत्रक गणेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य लोको निरीक्षक/मुख्यालय मनोज पासवान के साथ साथ अन्य कई पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपलब्ध थें ।

रनिंग रुम निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने रनिंग रुम में रनिंग कर्मचारियों के लिये उपलब्ध सुविधाओं, साफ- सफाई के अलावा क्रू के आगमन समय को गहराई देखा कि क्रू द्वारा समुचित विश्राम लिया जाता है कि नहीं । इसके साथ साथ रनिंग रुम में लोपा एवं सहायक लोपा के लिये चल रहे विशेष प्रशिक्षण क्लास का भी मुयायना किया एवं प्रशिक्षुओं से मिलकर होने वाले परेशानी के वारे में अवगत हुए ।