ठोस तरल कचरा प्रबंधन को लेकर डस्टबिन का वितरण

तेघड़ा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चयनित रात गांव पंचायत के वार्ड संख्या 3 में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के तहत डस्टबिन वितरण कार्य का उद्घाटन प्रखंड समन्वयक अमलेन्दु कुमार, मुखिया आरती कुमारी एवं पंचायत सचिव बैजनाथ मोची ने संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर किया। वार्ड सदस्या डिंपल कुमारी के मौजूदगी में पंचायत के मुखिया आरती कुमारी ने वितरण के कार्य की शुरुआत किया ।प्रत्येक परिवार के बीच हरा और नीला रंग का दो-दो डस्टबिन वितरित किया गया।

प्रखंड समन्वयक अमलेन्दु कुमार ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सवेरे सवेरे आपके घर के सामने कचरा लेने हेतु सफाई कर्मी ठेला लेकर जाएगा। और सिटी बजाएगा। आपको रोज के डस्टबिन में जमां कचरा ठेले में डाल देना है। सफाई कर्मी द्वारा पंचायत में बनाए गए कचरा निस्तारण केंद्र पर ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरा डस्टबिन में सूखा और नीला डस्टबिन में गीला कचरा जमा करना है यह प्रक्रिया 1 सप्ताह में शुरू हो जाएगा।

मौके पर पंचायत सचिव बैजनाथ मोची, पंचायत रोजगार सेवक रामभरोस कुमार, प्रखंड वार रूम स्वच्छाग्रही रामप्रवेश कुमार, पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक हरिवंश सिंह, उप मुखिया मोहम्मद इब्राईल, वार्ड सदस्य संदीप कुमार, मोहम्मद गफ्फार एवं मंजू शर्मा के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे