बेगूसराय के तेघरा में छठ व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण

तेघड़ा / बेगुसराय चार दिवसीय होने वाला सूर्योपासना का व्रत बुधवार को नहाए खाए से प्रारंभ हुआ ।जहां एक तरफ पूरे बिहार वासियो में काफी हर्षोल्लास है ,वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की सेवा में भी लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को तेघड़ा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 में बबलू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो छठ व्रतियों के बीच वस्त्र का वितरण किया ।

उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उनकी मां की इच्छा थी कि जब वह घाट पर अर्घ देने जाती है तो बहुत से लोगों को देखते हैं कि वह पुराने वस्त्र में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने आ जाते हैं। जिससे वह काफी आहत होकर अपने पुत्र बबलू सिंह को यह बात बताई कि अपने क्षेत्र के निस्सहाय महिलाओं के बीच वस्त्र बाटने की इच्छा है, उसी दिनों से अपने क्षेत्र के लिए महिलाओं के बीच वस्त्र बांटते हुए आ रहे हैं।इस काम में उनका पूरा परिवार उनका सहयोग करता है।साड़ी बाँटने में उनकी माँ,भाई,बेटा सब सहयोग करता है।आज उनके साथ संजय सिंह, अमरेश कुमार,शुभम कुमार, राजन कुमार,अमन कुमार रहे।