प्रथम चरण के तेघरा व बरौनी नगर परिषद के नामांकन को लेकर अलग-अलग कई टेबल लगाए गए

तेघड़ा (बेगूसराय) बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक तेघरा और बरौनी नगर परिषद के लिए होने वाले प्रथम चरण में 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर 10 सितंबर शनिवार से अभ्यार्थियों के नामनिर्देशन का पर्चा दाखिल करने का समय निर्धारित किया गया।

इसी के आलोक में प्रशासनिक स्तर की तैयारी पूर्ण कर ली गई। अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि तेघरा एवं बरौली नगर परिषद क्षेत्र के नामांकन के लिए कुल 6 टेबल लगाए गए हें। तेघरा नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं उप प्रमुख पार्षद पद के अभ्यार्थियों के नामांकन के काउंटर की व्यवस्था प्रखंड के बीडीओ कार्यालय में वही बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद के अभ्यार्थियों के नामांकन का काउंटर अंचला अधिकारी तेघरा कार्यालय कक्ष को बनाया गया है।

बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के कुल 31 वार्ड के अभ्यर्थियों के नामांकन दाखिल करने के लिए तेघड़ा के अटल कलाम भवन में दो काउंटर की व्यवस्था की गई है जिसमें एक नंबर काउंटर पर वार्ड संख्या 1 से 16 तक के अभ्यार्थी का नामांकन होगा वही काउंटर संख्या दो पर वार्ड संख्या 17 से 31 तक के भावी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

उसी भवन के सभागार में तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पार्षद पद के भावी उम्मीदवारों का भी नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे जिसमें काउंटर संख्या तीन पर तेघड़ा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 14 तक के अभ्यार्थियों का नामांकन होगा वही काउंटर संख्या 4 पर वार्ड संख्या 15 से वार्ड संख्या 28 तक का नामांकन-पत्र जमा होगा। प्रथम दिन के तय किए गए नामांकन दिवस पर एक भी अभ्यार्थियों का नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया वही प्रत्याशियों का चहल-पहल नामांकन के कागजात की तैयारी में देखी गई।