तेघड़ा में नल-जल योजना का काम करा रहे ठेकेदार से दो लाख रुपए का डिमांड

तेघड़ा(अनंत कुमार) : जिले के तेघड़ा नगर पंचायत के वार्ड 20 में चल रहे नल जल योजना के संवेदक कंचन देवी के पति निलेश कुमार सिंह से क्षेत्र के दबंग लोगों ने दो लाख की मांग की है। उक्त जानकारी देते हुए नीलेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके पत्नी के नाम से नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 में नल जल का काम मिला था । जिसको वह करवा रहे थे। काम अभी आधा अधूरा ही हुआ था, इसी बीच गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने ₹200000 की रंग’दारी की मांग की एवं नहीं देने पर जान से मारने की भी धम’की दिया।

साथ ही रविवार की सुबह जब मजदूर काम पर गए तो उसको वहां से भगा कर बोला गया कि जाओ पहले मालिक को बोलो मेरे घर पर आकर हमसे भेंट करें उसके बाद काम करने देंगे। निलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी उन्होंने गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों को तथा तेघरा थाना अध्यक्ष हिमांशु सिंह को लिखित आवेदन देकर किया है ,एवं तेघड़ा नगर कार्यपालक पदाधिकारी को फोन के माध्यम से सूचना दिया है। निलेश कुमार सिंह ने बताया जिन लोगों ने पैसे की मांग की है वह असा’माजिक प्रकार के लोग हैं।

उनके ऊपर पहले भी तेघड़ा थाना में कई मामले दर्ज है। उन्होंने कहा पैसा नहीं दोगे तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। उसके साथ हमेशा तीन चार लोग मुंह में गमछा बांधकर घूमते रहते हैं। जिसके कारण हम सब परिवार को हमेशा डर बना रहता है कि हमारे साथ कभी भी कोई बड़ी घ’टना घट सकती है। वहीं थाना अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने बताया कि मधुरापुर निवासी निलेश कुमार सिंह ने एक लिखित आवेदन देकर नल जल योजना में रंगदारी मांगने की बात बताई है। मामले को गंभीरता से लिया गया है सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है। यदि सरकारी काम में कोई भी व्यक्ति बाघा देगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।