भाकपा का अंचल सम्मेलन संपन्न ,परमानंद सिंह बने अंचल मंत्री

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा (बेगूसराय) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन विधिवत संपन्न हो सम्मेलन के माध्यम से 21 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड परमानन्द सिंह अंचल मंत्री भाकपा तेघड़ा चुने गए।

इकतीस सदस्यीय परिषद में कामरेड सनातन प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, प्रदीप कुमार चिंटू, राम उदगार पासवान, रामस्वार्थ सहनी, मोहमद हसमत बाला, भोला सिंह, रविन्द्र कुमार, शिव शंकर सिंह सॉपल, अभिनन्दन सिंह, महेंद्र शर्मा, राजेन्द्र महतो, राम चन्द्र सिंह बरकू, भुवनेशवर साह, भूषण सिंह, मणि भूषण सिंह, शंकर चौरसिया, अरुण कुमार यादव,गनीमत हुसैन,सुधीर मिश्रा,चन्द्र भूषण सिंह,राम चन्द्र चौधरी, योगेन्द्र ठाकुर, बबलू सिंह, देवेन्द्र महतो, प्रिंस कुमार, सीमा कुमारी, आरती कुमारी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल तेघड़ा का ,24, वाँ अंचल सम्मेलन कामरेड आर आर जौहर नगर फुलवरिया दो के कामरेड महेश्चर सिंह सम्मेलन कक्ष में हुआ सम्मेलन के दो पर्यवेक्षक कामरेड राम रतन सिंह विधायक,एवं कामरेड चन्द्र भूषण सिंह जुलुम के देख रेख में हुआ सम्मेलन में भाकपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह पूर्व विधायक कामरेड राजेन्द्र प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे ।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की प्रस्ताव पारित किया गया और भूमि हीन को छह छह डिसमिल जमीन बसने के लिए सरकार से मांग किया निपनिया मधुरापुर सिंगपुर बांध पर ,25,वर्षों से रह रहे विस्थापित परिवार को छह माह के अंदर पुनर्वासित करने की भी मांग सम्मेलन में सर्वसम्मति से पारित किया गया। और जिला सम्मेलन में भाग लेने के लिए ,23,प्रतिनिधि का भी चयन किया गया।