22 सितंबर को पटना की सभा में शामिल होने के लिए सीपीआईएम ने कसी कमर

तेघरा बेगूसराय सीपीआईएम की बरौनी एवं तेघड़ा लोकल कमेटी की संयुक्त बैठक कॉमरेड सुभान अली की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पूरे देश में अल्पसंख्यक ,दलित एवं पिछड़ा सहित आम जनता की एकता खंडित करने की मुहिम चला रही है ।

जिससे देश की एकता और अखंडता की टूटने की खतरा उत्पन्न हो गई है। जिसके लिए पार्टी आगे बढ़कर मुकाबला कर रही है।इसी के तहत 14 सितंबर को बेगूसराय के टाउन हॉल में संप्रदायिक विरोधी कन्वेषण करने का फैसला लिया गया है जिस कन्वेषण को जम्मू कश्मीर के सीपीआईएम के लोकप्रिय विधायक यीशुफ तरीगामी संबोधित करेंगे। जिसके लिए बेगूसराय में तैयारी जोरों पर है। कॉमेड रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि भारत बचाओ रैली 22 सितंबर को गांधी मैदान पटना में प्रस्तावित है इस रैली को राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी संबोधित करेंगे।

यह रैली ना सिर्फ बिहार का बल्कि पूरे देश में एक नई दिशा तथा भाजपा का मुकाबला करने के लिए आम जनता को एक नया जोश पैदा करेगी। कॉमरेड विनीताव ने देश की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा द्वारा जनतंत्र व संविधान पर हमला की साजिश हो रही है।विरोधी सरकार को पैसे के बल पर गिराने की षड्यंत्र चल रही है। अध्यक्षता करते हुए कॉमेड सुभान अली ने बेतहाशा बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरे देश आज वामपंथ की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है इसके लिए हमें कमर कसने की आवश्यकता है।

वही राजेंद्र शर्मा ने कहा कि एकजुट संघर्ष और संगठन को मजबूत करने की आज जरूरत है ताकि देश की एकता अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाया जा सके। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कॉमेड ओम जय गणेश ने कहा कि पार्टी के लिए गए निर्णय के आलोक में सक्रियता के साथ हमें सांगठनिक एकता का परिचय देना होगा।बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय के साथ ही नगर परिषद बीहट मुख्य पार्षद पद के लिए।

कॉमेड विनीताव को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया। बैठक में कॉमरेड दिनेश सिंह ,कॉमरेड रामचंद्र गुप्ता ,कॉमरेड विनीताभ, कमलेश रमेश प्रसाद सिंह ,कॉमरेड राजेंद्र शर्मा ,ओम जय गणेश,जगदीश राय, कॉमरेड यदुनंदन महतो, कॉमरेड पशुपति राय सहित अनेक कॉमरेड उपस्थित हुए।