तेघड़ा सीओ के बर्खास्तगी सहित 15 सुत्री मांगो को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

न्यूज डेस्क : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कमिटी के आह्वान पर भाकपा तेघड़ा अंचल कार्यकर्ताओं ने अंचल अंतर्गत तीन स्थान रामेश्वर भवन भाकपा कार्यालय तेघड़ा,भक्तियोग पुस्तकालय बरौनी एवं शोकहारा में जिला प्रशासन के द्वारा निर्देशित लाॅकडाउन नियमों का पालन करते हुए धरना दिया।धरना को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य सह तेघड़ा अंचल प्रभारी जुलुम सिंह ने कहा पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार बिहार सरकार मुकम्मल तौर पर फेल हो चुकी है।

जबकि इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले महामारी का रुप धारण कर चुकी है इसलिए पार्टी ने सरकार से करोना जांच में पाॅजिटिव पाये गये लोगों का समुचित ईलाज की व्यवस्था के साथ प्रत्येक गरीब परिवार को 7500 रुपया दिया जाए। बेरोजगार युवाओं को 6000 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता एवं केरल के तर्ज पर पुरे देश में स्वास्थ्य मॉडल लिगू किये जाएं आदि 15 सूत्री मांगें को लेकर कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।साथ ही भाकपा कार्यकर्ताओं ने कहा अगर सरकार इन मांगो को जल्द नहीं मानेगी तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

वैक्सीन लेकर लौट रहे छात्र की तेघड़ा सीओ के द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई वहीं किसान नेता दिनेश सिंहकिसान नेता दिनेश सिंह ने कहा तेघड़ा के छात्र जब वैक्सीन लेकर शोकहारा एपीएचसी से अपने घर तेघड़ा जा रहे थे।उसी क्रम में मिचैया चौक पर बगैर कुछ पूछे छात्र को बुरी तरह पीटा गया।यही नहीं उक्त छात्र के साथ दुबारा ओमर स्कूल तेघड़ा में भी बुरी तरह पिटाई की गई। जिसका सोसल मिडिया पर विडियो भी खूब वायरल हुआ।बावजूद उक्त पदाधिकारी फर कोई कार्यवाई नहीं करके उलटे दोषी पदाधिकारी के द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत से पीड़ित छात्र पर दो दो थाने एफआईर दर्ज कर उसे परेशान और प्रताड़ित किया जाना सरासर नाइंसाफ़ी है।

कुछ ऐसे मामलों में दुसरे राज्य के डीएम सहित अन्य पदाधिकारी पर कार्यवाई की जा चुकी है।पर बिहार में अंधकार युग है।तेघड़ा अंचलाधिकारी के द्वारा छात्र को बुरी तरह पिटे जाने की कड़ी निन्दा करते हुए उन्होंने अविलंव तेघड़ा अंचलाधिकारी को बर्खास्त किया किये जाने की मांग की है। अन्यथा भाकपा कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।मौके पर एआईएसएफ अंचल सचिव मोहम्मद हशमत उर्फ बालाजी, एटक नेता रविंद्र कुमार,पूर्व मुखिया अशोक सिंह,चंद्र शेखर राय,कंचन किशोर सिंह,अरुण राय, मोहम्मद सिराज, विरेंद्र मिश्र,अमरेंद्र कारु,गोपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया भोला सिंह,जनार्दन चौधरी, सरोज कुमार, कार्यकारी अंचल मंत्री परमानंद सिंह, सुधीर मिश्र, मोहम्मद मुसर्रफ,अजित मिश्र आदि मौजूद थे।