पद यात्रा की तैयारी को लेकर अनुमंडल स्तर पर कांग्रेसियों की बैठक

तेघरा (बेगूसराय) कमर तोड़ महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, खाद्य पदार्थ पर GST, भष्टाचार एवं अग्निपथ योजना के खिलाफ अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी के आह्वान पर 13 अगस्त को तेघड़ा अनुमंडल में पद यात्रा का आयोजन की सफलता को लेकर प्रखंड कांग्रेस भवन के सभागार में पूरे अनुमंडल भर के कांग्रेस नेतृत्व की बैठक की गई।

जिस बैठक में पदयात्रा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किए गए साथ ही अलग-अलग नेतृत्व को अलग-अलग कार्यों की जिम्मेवारी भी दी गई। उक्त पदयात्रा में तेघड़ा अनुमंडल के सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं सहित जिला एवं प्रदेश स्तरीय नेता भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने किया जबकि संचालन सरोज कुमार पासवान ने की।

पदयात्रा महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में होगी जबकि संयोजक राजीव रंजन सिंह एवं सह संयोजक यशवंत कुमार होगें । दिनांक 13 अगस्त को दिन के पूर्वाहन 09: वजे से शहीद सुमन्त स्मारक पिढ़ौली से प्रारंभ होकर भगवानपुर प्रखंड के रघुनन्दनपुर होते हुए ताजपुर, आधार पुर, हसनपुर होते हुए तेघड़ा अनुमंडल कार्यालय तेघड़ा बाजार होते हुए बरौनी भक्तियोग के प्रांगण में समापन किया जायेगा। बैठक मैं मंसूरचक के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार, पैक्स अध्यक्ष बछवारा अरविंद शर्मा, तेघरा नगर अध्यक्ष रामबाबू साह, उपाध्यक्ष रणधीर मिश्रा, बरौनी के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, इंद्रदेव सिंह, रामचरित्र सिंह ,राजेंद्र सिंह राम कुमार चौधरी के अलावे दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए।