नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चलाया जोरदार जनसंपर्क अभियान

तेघड़ा (बेगूसराय) नगर परिषद चुनाव को लेकर तेघड़ा में प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान में जुट गए हें।मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पद के कई प्रत्याशियों ने आवंटित चुनाव चिन्ह के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है।मंगलवार को दोनों पद के प्रत्याशियों ने सैकड़ों समर्थकों के साथ क्षेत्र में पैदल चलकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए वोट मांगा। इस दौरान वोट मांगने हर दरवाजे प्रत्याशी पहुंच रहे हें।

मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार मनजुशा देवी एवं उप मुख्य पार्षद पद के नसीमा खातून के संयुक्त जनसंपर्क अभियान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वार्ड संख्या 1 हरिहरपुर एवं वार्ड संख्या 12 अयोध्या में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को क्षेत्र के चौमुखी विकास के नाम पर दोनों प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने का अपील किया मौके पर किसान नेता दिनेश सिंह, मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी, शिव शंकर सिंह उर्फ सोपल, मुखिया प्रतिनिधि बौधु सिंह, भूषण सिंह, गया पासवान के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।

वही मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी नीलम देवी एवं जीतन प्रवीण के साथ सुरेश प्रसाद रौशन एवं महबूब आलम उर्फ कारी मुखिया , सुशील कुमार केजरीवाल , रणधीर मिश्रा, राजेश कुमार श्रवन आदि ने समर्थकों के साथ विभिन्न वार्डों में मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगा।इस दौरान मतदाताओं से कहा कि वे वादा करने में नहीं बल्कि काम करने में विश्वास रखते हें क्षेत्र के विकास में संकल्पित होकर कार्य करेंगे।

वही उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार प्रियम कुमारी के साथ दीपक कुमार ने अपने समर्थको के साथ कई वार्डों में मतदाताओं से जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा। उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार रागिनी देवी एवं संतोष कुमार राय ने अपने समर्थकों के साथ कई वार्डों में मतदाताओं के बीच आशीर्वाद मांगा मतदाताओं के बीच जाकर आशीर्वाद मांगा । वहीं उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार सोनी देवी के साथ अलख निरंजन सिंह उर्फ पुतुल बाबू ने अपने समर्थकों के साथ अयोध्या, गोसाई टोला सहित कई वार्डों में संपूर्ण विकास को लेकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।