वृक्ष को राखी बांधकर, प्रकृति के संग भाई- बहन सा अनोखा प्यार का संयोग

तेघड़ा (अनंत कुमार) : तेघड़ा प्रखंड अंतर्गत बजलपुरा गांव के ,नवजीवन वासुदेव पुस्तकालय बजलपुरा, में रक्षाबंधन अवसर पर वृक्ष में मौली धागा को बंधकर संकल्पित हुए कि, वृक्ष की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। साथ में लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी सीताराम सिंह ने कहा की आज इस प्रकार से पेड़ों की कटाई की जा रही है काफी चिंता का विषय है लोग बड़े-बड़े जंगलों को काट कर उसने फैक्ट्रियां लगा रहे हैं बड़े-बड़े शहर बसाये जा रहे हैं। जिसके कारण पेड़ों की संख्या विलुप्त हो रही है।

परिणाम स्वरूप विभिन्न प्रकार के बीमारी देखने को मिल रहे हैं। कहीं अल्प दृष्टि तो, कहीं अतिवृष्टि ।यह कहीं ना कहीं पेड़ और प्रकृति के खिलवाड़ के ही कारण हुआ है। लोगों को यह समझना चाहिए कि पेड़ हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है, और आज जब रक्षाबंधन का त्यौहार हो तो क्यों नहीं हम पेड़ को ही अपना भाई माने और उसको राखी बांधे। जिससे हमारा पूरा परिवार एवं वातावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा, तथा महेश प्र० सिंह ने कहा कि हरेक व्यक्ति के जन्म पर एक वृक्ष लगाया जाए जिसकी हमसब को प्रतिज्ञा लेनी चाहिए। एक वृक्ष लगाना कई यज्ञ के बराबर है ।एक पेड़ 100 लोगों को ऑक्सीज़न देने का काम करते हैं। अतः हम सबको प्रतिज्ञा लेनी चाहिए की पेड़ भी हमारा भाई है। मौके पर सोनू कुमार ,नितिन गौतम ,पार्थ सारथी, हेमंत कुमार, हिमांशु कुमार ,दिलावर ,सुमित कुमार, गौतम कुमार ,अन्य लोग थे।

भाई ने बहन को उपहार स्वरूप दिया पौधा ,प्रकृति बचाने का संदेश वहीं बेगूसराय शहर के मुंगेरीगंज निवासी ABVP कार्यकर्ता सोनू कुमार ने अपने बहन को रक्षाबंधन पर पौधा गिफ्ट कर प्रकृति बचाने का संदेश दिया । उन्होंने अपने बहन की रक्षा के साथ साथ पेड़ पौधे के रक्षा का संकल्प लिया।