प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने प्रभार ग्रहण के उपरांत कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की

तेघड़ा (बेगूसराय) तेघड़ा प्रखंड में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के रूप में राजीव रंजन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपना प्रभार ग्रहण किया। प्रभार लेने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने पंचायत के सभी कर्मियों के साथ एक बैठक रखकर पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की समीक्षा किया साथ ही योजनाओं से संबंधित दिशा।

निर्देश दीया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के स्तर से चल रहे सभी योजनाओं को जल्द पूर्ण करने की दिशा में गति लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कर्मी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य को अंजाम दें। उन्होंने सभी कर्मियों को बेहतर कार्य करने को लेकर निर्देशित किया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नरेश पासवान ने किया।

मौके पर पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह, बैघनाथ मोची, किशोरी प्रसाद ,कालेश्वर रजक, श्रुति नारायण राय ,प्रखंड कार्यपालक सहायक अंजनी कुमारी, पंचायत कार्यपालक सहायक पंकज कुमार ,विक्की कुमार, प्रीति कुमारी, अमृती कुमारी, अमित कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार ,सौरभ कुमार ,जितेंद्र कुमार, तकनीकी सहायक अमरजीत कुमार ,दीपक कुमार लेखापाल ,अविनाश राज, शनीश कुमार सुप्रिया राज उपस्थित थे।