प्रखंड स्तरीय तरंग मेला उत्सव का आयोजन

तेघड़ा (बेगूसराय) बीते दिनों शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों मेंआयोजित तरंग प्रतियोगिता के अंतर्गत पेंटिंग ,सामान्य ज्ञान ,क्रॉसवर्ड ,निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्राप्त प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा एक के सभागार में बुधवार को आयोजित की गई जिसमें प्रखंड के कुल 86 विद्यालय के छात्र छात्रा प्रतिभागियों के रूप में भाग लिया।

पेंटिंग प्रतियोगिता कॉर्नर के निर्णायक मंडली के रूप में प्रधानाध्यापक शमशेर आलम, शशि भूषण सिंह एवं रितेश चौधरी ने प्रतिभागियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता करवाने के उपरांत सफल छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किया। वही आशुभाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के रूप में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, जयशंकर प्रसाद एवं शत्रुघ्न कुमार ने भाषण विधा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को जिला प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किया।

वही क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली के रूप में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार शर्मा, शशि कुमार एवं सूरज पासवान ने क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के नामों की घोषणा करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किया। प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार साहनी ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में 1 से 4 सितंबर के बीच तरंग प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा जारी किया गया था एवं विद्यालय स्तर पर चयनित छात्रों का प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 7 सितंबर को शुभारंभ हुआ जो 8 सितंबर को संपन्न होगा इस अवसर पर शिक्षक अविनाश कौशिक,शिक्षक रवि कुमार, गोपाल कुमार, प्रभात कुमार शिक्षिका मेनका कुमारी मधु कुमारी एवं रूपम कुमारी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही