भगवान कृष्ण के भक्तों में छाई मायूसी, बिहार प्रसिद्ध तेघड़ा जन्माष्टमी मेले का कोरोना के कारण नहीं होगा आयोजन

तेघड़ा (अनन्त कुमार ) : इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव सादगी से मनाया जाएगा। मेले का आयोजन ना होने से कृष्ण भक्तों में मायूसी छाई हुई है। कोरोना से आम जनजीवन बेपटरी हो चुका है। कोरोना के कहर के कारण अब लोग डर और खौफ के साये में जीने को विवश हैं। बिहार प्रसिद्ध श्री कृष्ण जनमोत्स्व मेला तेघड़ा का 2020 का आयोजन इस वर्ष नहीं हो रहा है।

मेला आयोजन को लेकर आयोजकों में काफी उत्साह था।विभिन्न मेला पंडाल के अध्यछो ने अनुमंडल पदाधिकारी डॉ0 निशांत से बात किया।उन्होंने स्पष्ट शब्दो में निर्देश दिया की कोरोना संक्रमण महामारी के कारण किसी भी प्रकार के मेला या भीड़ का आयोजन नहीं किया जाऐगा।यदि कोई भी व्यक्ति भीड़ का आयोजन करते है तो उनके ऊपर क़ानूनी करवाई की जाएगी।किसी भी प्रकार के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।वाही आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 100 वर्षो से अधिक समय से मेला का आयोजन किया जा रहा है।महामारी से मुक्ति के लिए ही श्री कृष्ण जन्मोत्सव का शुरुआत किया गया था। जो कालांतर में एक व्यापक मेला का रूप धारण कर लिया।

परंतु कोरोना महामारी के कारन इस वर्ष हमलोग मेला का आयोजन नहीं करेंगे ,लेकिन पूजा का आयोजन किया जाऐगा हालांकि किसी भी प्रकार के भीड़ का आयोजन नहीं किया जाऐगा। किसी भी प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन नहीं किया जाऐगा।स्थानीय लोगो में काफी मायूसी है,क्योकि तेघड़ा वासी पुरे वर्ष मेला का इंतजार करते थे लेकिन इस वर्ष सभी पर पानी फिर गया।