वार्ड सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दूसरे दिन भी रहा जारी

भगवानपुर ( बेगूसराय) प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड वार्ड सदस्यों का गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर, महेशपुर तथा मोख्तियारपुर पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नितिश कुमार, तकनीकी सहायक रवीन कुमार, मोहम्मद आबिद अज़हर, कार्यपालक सहायक राहुल कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपस्थित ट्रेनर के द्वारा वार्ड सदस्यों को वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के दायित्व एवं मुख्यमंत्री पेयजल योजना का रखरखाव,लघु मरम्मत एवं वृहद मरम्मत कार्य , प्रखंड अनुश्रवण एजेंसी का चयन सहित कई अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। विदित हो कि सोमवार से प्रारंभ हुए उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों के लिए तीन दिवसीय निर्धारित है, इसके उपरांत पुनः तीन पंचायतों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसी तरह प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों को वारी वारी से प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।