विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य व आरोग्य दूत का प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी

भगवानपुर (बेगूसराय) विजय भारती : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य व आरोग्य दूत का प्रशिक्षण शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान व अनुभव को विद्यालय में धरातल पर उतारें तभी प्रशिक्षण को सफल माना जायेगा।

उक्त अवसर पर उपस्थित पीएचसी प्रभारी डॉ. मनोज कुमार ने किशोर किशोरी के बीच एनीमिया, डिहाइड्रेशन, एड्स,कुपोषण सहित अनेक बीमारियों के लक्षण व उसके बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी विद्यालय के सभी बच्चों को सजग व सतर्क किया जायेगा।

उक्त अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षक राम शंकर राय व अमर शंकर सिंह ने स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने,प्रजनन स्वास्थ्य व एचआईवी की रोकथाम, हिंसा व चोट के खिलाफ सुरक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, डॉ. जावेद अंसारी,शिक्षक राम पदारथ चौरसिया,शंकर कुमार,अमित कुमार,परमानंद मोची,कुन्दन कुमार,माला कुमारी,पूजा कुमारी,शीला किस्कु,सोहराब आलम अंसारी आदि मौजूद थे।