हरितालिका तीज व्रत व गणेश चतुर्थी को लेकर क्षेत्र में रही धूम

भगवानपुर (बेगूसराय) पति की दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सुहागिन महिलाओं ने जहां मंगलवार को हरितालिका तीज व्रत रखा वहीं आज ही परिवार का मंगल कामना को लेकर महिलाओं ने गणेश चतुर्थी पूजा की। विदित हो कि हरितालिका तीज व्रत जहां भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया को रखा जाता है वहीं गणेश चतुर्थी व्रत अर्थात गणेश पूजा भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को किया जाता है।

मंगलवार को तृतीया का जहां उदय हुआ वहीं उपरांत चतुर्थी होने के कारण दोनों व्रत मंगलवार को ही है ।तीज के दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती है और माता पार्वती तथा भगवान शिव का प्रतिमा बनाकर पति की दीर्घायु जीवन की कामना से पूजन करती तथा रात भर उनकी आराधना में लीन रहती है तत्पश्चात सुबह सूर्योदय से पहले पूजन सामग्री का विसर्जन कर पारण करती है वहीं गणेश चतुर्थी व्रत भी उपवास रख कर संध्या काल में फल फूल पकवान धूप अगरबत्ती से चांद को अर्घ्य के साथ सम्पन्न होती है तत्पश्चात पारण व्रती महिलाएं करती है। उक्त दोनों पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में सोमवार व मंगलवार को भी भीड़ देखी गई तथा लोगों में उत्साह भी देखा गया।