प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 19 सितंबर से

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी प्राथमिक,उत्क्रमित तथा मध्य विद्यालयों में प्रथम से लेकर आठवीं कक्षा तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में 19 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

19 सितंबर को पहली पाली में वर्ग 1 से वर्ग पांच तक अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में कक्षा छह से कक्षा आठ तक की अंग्रेजी, 20 सितंबर को पहली पाली में प्रथम कक्षा से पांचवीं कक्षा तक की गणित एवं दूसरी पाली में छठा से आठवीं कक्षा तक की गणित, 21 सितंबर को पहली पाली में क्लास तीन से आठ तक की सामाजिक विज्ञान और दूसरी पाली में छठा से आठवां तक की विज्ञान, 22 सितंबर को पहली पाली में क्लास तीन से आठ तक की राष्ट्रभाषा हिन्दी और दूसरी पाली में छठासे आठवां तक की संस्कृत, 23 सितंबर को उर्दू विद्यालयों को छोड़कर अन्य स्कूलों में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन, 24 सितंबर को पहली पाली में क्लास एक से पांच तक की भाषा एवं दूसरी पाली में छठा से आठवां तक की भाषा,25 सितंबर को उर्दू विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 से 30 सितंबर तक मूल विद्यालय में होगी। अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन हेतु प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका की मांग पत्र के लिए सभी संकुल संचालक को आदेश दे दिया गया है।