राष्ट्र और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए युवकों में मानस का ज्ञान लोकोपयोगी हैं – आचार्य संजय शास्त्री

भगवानपुर (बेगूसराय) श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलापुर ठाकुरवाड़ी में आयोजित श्री कृष्ण छठी महोत्सव के अवसर पर श्री राम चरित मानस प्रचार संघ की ईकाई आदि रामायण गोष्ठी संघ के प्रादेशिक कार्याध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर गांव के ही युवा संदीप कुमार को आई आई टी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर संघ के सम्पर्क प्रमुख प्रो पी के झा प्रेम महामंत्री अशोक कुमार राय के हाथों प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र एवं मानस भेंट किया गया ।

उक्त अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए आचार्य संजय शास्त्री जी ने कहा कि आज युवाओं में सर्वगुणसंपन्न बनाने में मानस का अमूल्य योगदान है, जिसने इसे आत्मसात किया वो सफलता प्राप्त किया। संदीप कुमार इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है,ये दसवीं कक्षा से ही ठाकुरवाड़ी में रह कर अल्प खर्च कर सफलता प्राप्त किया हैं। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रो प्रेम ने कहा कि युवाओं पर देश और समाज को आगे ले जाने की महती जिम्मेदारी है, उसे मानस के दिग्दर्शन से प्राप्त किया जा सकता है।

इसीलिए सम्पूर्ण बिहार में घर घर मानस जन जन मानस अभियान चलाया जा रहा है,और इसके फलाफल भी प्राप्त हो रहे हैं। उक्त अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व प्राचार्य प्रो. विपिन चन्द्र चौधरी, प्रो. राम एकबाल चौधरी, शत्रुघ्न बाबू, अशोक कुमार राय,कौशल बाबु,अजित चौधरी,मोहन झा,शिवम कुमार, रागिनी झा आदि भी उपस्थित थे।