निपुण बिहार के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं एफ एल एन मेटिरियल

भगवानपुर (बेगूसराय) निपुण बिहार कार्यक्रम के तहत प्रथम से पंचम वर्ग तक के स्कूली बच्चे आनंदायक माहौल में किट के माध्यम से अब अध्ययन कर सकेंगे, इसके लिए प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय को शुक्रवार से एफएलएन मेटेरियल उपलब्ध कराने का काम बीआरसी द्वारा शुरू कर दिया गया है।

उक्त अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने बताया कि स्कूलों को एफएलएन मैटेरियल के तहत स्कूल किट एवं पहली से तीसरी तक के बच्चों के लिए चिल्ड्रेन किट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस किट के माध्यम से शिक्षक बच्चों को खेल खेल में आनंदायी रूप में अध्यापन का कार्य कर करेंगें।

इससे बच्चों में स्कूल जाने के प्रति ललक पैदा होगी। इससे बच्चे अक्षर व संख्या ज्ञान के साथ ही अंक गणित,शब्दों आदि का सही उच्चारण आदि में निपुण होंगें।मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,रईस उद्दीन,रामबालक महतों,समावेशी शिक्षा के बीआरपी कमल कुमार मौर्य, मिथलेश कुमार,रंजीत कुमार राय,राम शंकर राय, रामबहादुर यादव आदि मौजूद थे।