बेगूसराय जिले के इस प्रखण्ड के किसानों ने लॉक डाउन में खाया दो लाख का समोसा

बेगूसराय (चन्दन शर्मा ) : समौसा की कीमत कितना होता है ये आपको हमको और सभी को मालूम है। लेकिन बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड कृषि विभाग में सरकारी राशि का दो लाख रुपये का समौसा खाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बात को जानकर सभी लोग हैरान हैं। आपको बताते चले कि जिले के भगवानपुर प्रखण्ड के प्रभारी कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह का पिछले दिनों भगवानपुर प्रखंड से तबादला हो गया है, लेकिन फिलवक्त तक प्रभारी कृषि पदाधिकारी भगवानपुर को नहीं दिए है।

सम्भवतः इस बात की फायदा उठाकर उन्होने प्रखण्ड मुख्यालय के समोसा दुकानदार जितेंद्र कुमार के नाम दो लाख रुपए का चेक काट दिया और उक्त पदाधिकारी अपने किसान सलाहकार को भेज दो लाख रुपये ले लिए जो कैमरे में कैद हो गया। तहकीकातन समोसा दुकानदार जितेंद्र कुमार ने इस मामले मे बताया कि मेरा समौसा का तेरह हजार रुपया प्रभारी कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह के यहां बाकी था जब हमने उनसे रुपए मांगा तो उन्होंने हमें बोला कि हम तुम्हारे नाम से दो लाख का चेक देते हैं। तुम अपना तेरह हजार रुपए लेकर बाकी के बचे पैसे मुझे दे देना जिस पर हम तैयार हो गए मौके पर मेहदौली पंचायत के किसान सलाहकार अभिनव कुमार पहुंचे जो चेक लिए हुए थे।

हमसे उस पर दस्तखत करवा लिया और हमको लेकर बैंक चले गए वह अपने हाथ से ही मेहदौली के केसीअर कमलदेव को चेक दिए और रुपए लेकर निकल गए मेरा जो तेरह हजार रुपैया था वह भी नहीं दिए।वही प्रभारी कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने इस मामले मे बताया कि वर्षों पूर्व किसान चौपाल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लगाया गया था जिसका नाश्ता का खर्च दो लाख था जो निकासी की गई। वही आत्मा के अध्यक्ष का कहना है कि प्रखंड के प्रभारी कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पदस्थापित किसान सलाहकार ने हमसे जबरदस्ती चेक पर दस्तखत करवा लिया वही प्रखंड के किसानों का कहना है कि जब से यह प्रभारी कृषि पदाधिकारी बने हैं किसानों का हाल बेहाल है कृषि चौपाल पंचायत में लगा ही नहीं तो लाखों रुपए समोसा के नाम पर कैसे निकल गया इसका जांच हो नहीं तो हम लोग आंदोलन पर मजबूर हो जाएंगे।

वही जिला कृषि पदाधिकारी बेगूसराय ने जांच कर दोषी कर्मियों पर कार्यवायी करने की बात कही । इस बंदरबांट में निवर्तमान प्रभारी कृषि पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कृषि सलाहकार एवं प्रखंड के आत्मा अध्यक्ष के साथ साथ यूनाइटेड बैक भगवानपुर के कर्मीयो के साथ साथ एक समोसे बेचने वाले प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के दुकानदार जितेंद्र कुमार को मुखौटा बनाया गया है।