अवकाश प्राप्त शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

2 Min Read

भगवानपुर ( बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीयकृत मध्य विद्यालय तेयाय के प्रधानाध्यापक राम शंकर चौधरी के सेवानिवृत्ति के उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन वृहस्पतिवार को विद्यालय प्रांगण में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उच्च विद्यालय तेयाय के पूर्व प्रधानाध्यापक रामकिंकर सिंह व मंच संचालन साहित्यकार सह लोकगायक सच्चिदानंद पाठक ने किया।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुनैना कुमारी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पटना प्रमंडल पटना एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चंद्रभानु प्रसाद सिंह हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने नई शिक्षा नीति 2020 की विस्तृत चर्चा कर सार्वजनिक शिक्षा को बचाने का प्रयास करने का आहवान किया , वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपत्रित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम राय ने अवकाश प्राप्त शिक्षक राम शंकर चौधरी के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला।

उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संगठन के अशोक चौधरी, प्राथमिक शिक्षक साझा मंच के राजेश कुमार,टेट- एस टेट नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार मिश्र भगवानपुर प्रखंड के प्रमुख श्री इंद्रजीत कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रहमदेवद पासवान, मोहम्मद अनवार अहमद, चंद्रदेव पाठक, विभा कुमारी शांति कुमारी, हेमलता चौधरी, चंद्रशेखर गांधी सहित दो दर्जन अतिथियों को सम्मानित किया गया।

मौके पर प्रखंड क्षेत्र से आए हुए शिक्षकों ने राम शंकर चौधरी को विद्यालय परिवार के साथ साथ सम्मानित किया। उक्त अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मणिकांत चौधरी, प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रजीत कुमार गुप्ता, मोहम्मद रईस उद्दीन, ज्ञान प्रकाश, त्रिभुवन कुमार, अभिषेक कुमार, शहजाद आलम, आशुतोष कुमार, अमृता कुमारी, प्रभात कुमार, मृत्युंजय पाठक सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे ।

Share This Article
Exit mobile version