सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे का इलाज के दौरान हुई मौत

भगवानपुर (बेगूसराय) पिछले दिनों थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव में सड़क दूर्घटना में बुरी तरह घायल बच्चे का इलाज के दौरान बुधवार की सुबह हुई मौत के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के मधैपुरा गांव स्थित मंदिर के पास घंटों सड़क जाम कर विरोध जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मधैपुरा गांव निवासी दिलीप तांती के आठ वर्षीय पुत्र युवराज कुमार विगत 3 सितंबर को अपनी मां के साथ बनवारीपुर जा रहा था, तभी बनवारीपुर गांव स्थित समसा पीपरा पथ पर मदर टेरेसा स्कूल के पास एक मोटरसाइकिल ने उक्त बच्चे को जोरदार धक्का मार दिया था तथा मोटरसाइकिल सवार गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था ,जिसे पुलिस ने जप्त कर थाना ले आई थी्, वहीं दूसरी ओर बुरी तरह घायल बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की गम्भीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफ़र कर दिया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई।

बच्चे की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने मधैपुरा गांव स्थित समसा पीपरा पी डब्लू डी पर बांस बल्ला गार कर सड़क को जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगी, सड़क जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। गाड़ी वाले दूसरे रास्ते से आने जाने लगे, बावजूद इसके जाम स्थल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

जाम की खबर मिलते ही स्थानीय जिला पार्षद दिनेश चौरसिया, स्थानीय मुखिया अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार कांग्रेस नेता गरीबदास जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया बुझाया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। जब प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया,तब जाम हटी।